Our News Details

  • Home
  • Our News Details
image

काले का बयान

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह सिख समाज के गण्यमान्य व्यक्ति अमरप्रीत सिंह काले ने साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार कुलवीर सिंह के असामयिक निधन पर शोक जताते हुए कहा कि यह समाज के अपूरणीय क्षति है. उनकी कमी सिखों के साथ-साथ अन्य वर्ग के लोग भी हमेशा महसूस करते रहेंगे. श्री काले ने कहा कि सरदार कुलवीर विनम्रता, त्याग, कर्मठ, सादगी व ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे. जीवन का अधिकतम समय उन्होंने समाज सेवा में ही गुजारी. उनका नेतृत्व पूरे सिख जगत के लिये प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा. ज्ञात हो कि श्री काले गत कई दिनों से शहर से बाहर थे. आज शहर लौटते ही स्व. कुलवीर के आवास पर जाकर शाम के कीर्तन में शरीक हुए तथा परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया.