Our News Details

  • Home
  • Our News Details
image

महारुद्राभिषेक पारथी पूजा

बारीडीह स्थित सागर कला मंदिर परिसर में द्वितीय महारुद्राभिषेक पारथी पूजा तथा सतसंध का आयोजन किया गया. इस क्रम में शनिवार को सुबह 211 भक्तों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, बाद में भंडारा का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 350 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले मौजूद थे. संस्था की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया गया. श्री काले ने पूजा में शिरकत करने के बाद शहरवासियों की खुशहाली की कामना भगवान से की. मौके पर मंदिर संघ के अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद, सचिव लता सिन्हा, मीरा सिंह, संजय सिंह, सभापति, रामानंद लाल, सुगंधी वर्मा, एसपी सिंह आदि मौजूद थे.ं.